किसानों को केंद्र का बड़ा तोहफा, खेती के लिए दिए 3800 करोड़

नई दिल्ली में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश की कृषि योजनाओं के विस्तार और मजबूती के लिए सहयोग का अनुरोध किया.

उत्तराखंड को मिलेगा 3800 करोड़ का कृषि पैकेज

सीएम ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड की कृषि योजनाओं के लिए करीब 3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति प्रदान की है. सीएम ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग राज्य की कृषि को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम होगा. सीएम ने केंद्रीय मंत्री से जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, और स्टेट मिलेट मिशन के प्रभावी संचालन को लेकर भी सहयोग मांगा.

उत्तराखंड में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए CM ने की ये मांग

मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान से बीज आपूर्ति प्रणाली को मजबूत करने के लिए भी केंद्र से मदद की अपील की. साथ ही उत्तराखंड में सेब उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए हाई क्वालिटी नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, सॉर्टिंग और ग्रेडिंग यूनिट्स की स्थापना पर भी चर्चा की. साथ ही कीवी, ड्रैगन फ्रूट मिशन, मशरूम और एग्जॉटिक वेजिटेबल्स जैसे सुपरफूड्स के लिएसेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मांग भी रखी. सीएम ने पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एग्रो टूरिज्म स्कूल की स्थापना की बात भी केंद्रीय मंत्री के सामने रखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *