उत्तराखंड चुनाव में लहराएगा महिलाओं का परचम, 23 लाख पर टिकी बीजेपी कांग्रेस की नजर

देहरादून: उत्तराखंड में लोकतंत्र का उत्सव चरम पर है. राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान 63 हज़ार से ज़्यादा नामांकन और 23 लाख महिला मतदाता. आंकड़े बता रहे हैं कि पंचायत चुनाव-2025 इस बार कुछ खास हैं और खास इसलिए भी हैं क्योंकि इस बार हर बूथ पर महिलाओं की मौजूदगी भी तय की गई है, न सिर्फ मतदाता के रूप में, बल्कि मतदान अधिकारी के रूप में भी.

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि हर पोलिंग बूथ पर यथासंभव एक महिला मतदान अधिकारी को नियुक्ति किया जाए.

साथ ही ये भी ध्यान रखा जाएगा कि जिस महिला कार्मिक को ड्यूटी दी जा रही है उसकी तैनाती उसी ब्लॉक में हो जहां वह रहती है. ताकि सफर की दिक्कतें कम हों और वह सहजता से अपनी ज़िम्मेदारी निभा सके. राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि ये कदम महिला भागीदारी को मज़बूत बनाने के लिए उठाया गया है.

उत्तराखंड की नारीशक्ति पहले ही समाज और प्रशासन की रीढ़ साबित हो चुकी है. अब पंचायत चुनाव में भी उनकी सशक्त भूमिका सुनिश्चित की जा रही है.

23 लाख से ज्यादा महिला वोटर
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में इस बार 10,529 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 23,10,996 है. पहाड़ी इलाकों की महिलाएं आज भी खेत से लेकर घर और अब बूथ तक हर ज़िम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं. आयोग का मानना है कि महिला अधिकारियों की मौजूदगी से महिला मतदाता भी ज़्यादा सहज होकर वोट करेंगी.

  • ऊधम सिंह नगर में 1426, देहरादून, 1090, अल्मोड़ा, 1281, रुद्रप्रयाग, 459, बागेश्वर, 461, नैनीताल, 834, पिथौरागढ़, 796, पौड़ी, 1191, टिहरी, 1301, चमोली, 689, उत्तरकाशी, 608 में पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की टाइमलाइन
राज्य में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से शुरू होकर 5 जुलाई को शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गई थी. इस दौरान 63,812 नामांकन पत्र दाखिल हुए, जिनमें से अकेले 5 जुलाई को ही 31,622 उम्मीदवारों ने फार्म जमा किए. नामांकन केंद्रों पर भारी भीड़ देखी गई थी, जिससे साफ है कि लोग जमीनी लोकतंत्र को लेकर बेहद जागरूक हैं.

  • 9 जुलाई नामांकन पत्रों की जांच की अंतिम तिथि है. 10 और 11 जुलाई को नाम वापसी का मौका है.
  • 14 जुलाई को पहले चरण और 18 जुलाई को दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा.
  • पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को कराया जाएगा.
  • पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद रिजल्ट घोषणा 31 जुलाई 2025 होगी.
किस पद के लिए कितने नामांकन हुए?
पद का नाम         सीटें नामांकन
जिला पंचायत सदस्य 358 1,907
क्षेत्र पंचायत सदस्य 2,974 11,629
ग्राम प्रधान 7,499 22,028
ग्राम पंचायत सदस्य 55,587 28,248

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं की सहभागिता
चाहे मतदान हो या मतदान अधिकारी (Polling Booth Officers) की ज़िम्मेदारी, उत्तराखंड की महिलाएं अब केवल दर्शक नहीं, बल्कि निर्णायक भूमिका में हैं. आयोग का यह फैसला न केवल एक सकारात्मक संदेश देता है, बल्कि लोकतंत्र की समावेशी मजबूती को भी दर्शाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *