हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की शिष्टाचार भेंट

हल्द्वानी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आर्मी हेलीपैड हल्द्वानी में देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की। तथा उनकी कुशलक्षेप जानी।

उपराष्ट्रपति धनखड़ उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास के समापन के पश्चात दिल्ली लौटने से पहले हल्द्वानी पहुंचे थे।
इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे। हेलीपैड परिसर में हुई इस मुलाकात के दौरान उत्तराखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों और विकास योजनाओं पर विचार विमर्श हुआ।

*मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे के लिए उनका आभार जताते हुए कहा कि उनकी यात्रा से राज्य को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है। वहीं उपराष्ट्रपति ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत सैनिक परंपरा और विकास की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की।*
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने माननीय उपराष्ट्रपति को राज्य के स्थानीय उत्पादों के अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज के विभिन्न उत्पाद भी भेंट किए।

उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति का यह दौरा विभिन्न सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों से जुड़ा रहा, जिसमें उन्होंने राज्य के लोगों से सीधे संवाद भी स्थापित किया।इसके पश्चात मुख्यमंत्री श्री धामी ने माननीय
राज्यपाल के साथ सयुक्त रूप से जमरानी बांध परियोजना का हवाई सर्वे कर निर्माण कार्याें का जायजा भी लिया।
इस अवसर सांसद अजय भटट, विधायक सरिता आर्या, मेयर गजराज बिष्ट, दर्जा मंत्री दीपक मेहरा के साथ ही आयुक्त/सचिव मुुख्यमंत्री दीपक रावत, आईजी रिद्धिमा अग्रवाल,जिलाधिकारी वंदना, पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, स्टेशन कमांडर कर्नल जतिन ढिल्लन आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *