सीएम धामी ने गृह मंत्री अमित शाह मुलाक़ात, साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए राशि स्वीकृति का किया अनुरोध

नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर देवभूमि उत्तराखण्ड के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान प्रदेश की विकास योजनाओं, निवेश प्रयासों एवं सुरक्षा-संवर्धन से जुड़े प्रस्तावों के संबंध में माननीय गृह मंत्री जी को अवगत कराया।

उत्तराखण्ड में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ₹3.50 लाख करोड़ के MoU साइन हुए थे जिनमें से ₹1 लाख करोड़ से अधिक धरातल पर उतर चुके हैं। इस औद्योगिक निवेश को और गति देने हेतु प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र पंतनगर–रुद्रपुर में प्रस्तावित ‘उत्तराखण्ड निवेश उत्सव’ में  गृह मंत्री जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री से राज्य में प्राकृतिक आपदाओं के कारण ऊर्जा विभाग के अन्तर्गत उत्पादन, पारेषण तथा वितरण स्कन्धों की परिसम्पत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई का शत-प्रतिशत खर्च वर्तमान मानकों में संशोधन/शिथिलीकरण प्रदान करते हुए NDRF/SDRF की सहायता अनुदान से वितरित किए जाने का अनुरोध किया।


इस दौरान ऊधम सिंह नगर में कारागार एवं आवासीय परिसर की स्थापना हेतु ₹150.16 करोड़ की धनराशि एवं देहरादून में प्रस्तावित “Cyber Excellence Centre” की स्थापना हेतु ₹63.60 करोड़ की धनराशि स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया।

प्रदेश हित में दिए गए सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक आश्वासन हेतु हार्दिक आभार आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री जी  प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार उत्तराखण्ड को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *