
केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा फिर शुरू (Kedarnath Dham Heli service start) हो गई है. बता दें केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के बाद धामी सरकार ने बीते रविवार को हेली सेवा पर रोक लगा दी थी.
केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा शुरू
यूकाडा (Uttarakhand Civil Aviation Development Authority) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जून (मंगलवार) से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं दोबारा संचालित कर दी गई हैं. बता दें रविवार को केदारनाथ में यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हादसे में पायलट समेत सात यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मरने वाले में 23 महीने की बच्ची भी शामिल थी.
सीएम ने लिया था हेली सेवा पर रोक लगाने का फैसला
बता दें हेलीकॉप्टर हादसे के बाद धामी सरकार ने अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक ली थी. जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने अगले आदेशों तक केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी थी. रविवार को यात्रियों के लिए एक बार फिर हेली सेवा संचालित हो गई है. साथ ही सरकार ने DGCA को केदारनाथ घाटी में चल रही सभी हेलीकॉप्टर गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं