उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू
बता दें कोरोना महामारी के बाद यह पहला अवसर है जब उत्तराखंड से कैलाश मानसरोवर यात्रा दोबारा शुरू हो गई है. सीएम ने कहा इस ऐतिहासिक यात्रा की शुरुआत से प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा. साथ ही स्थानीय लोगों की आजीविका और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त आधार प्राप्त होगा. सीएम ने कहा यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि संस्कृति, आस्था और क्षेत्रीय विकास का संगम है.

कैलाश मानसरोवर यात्रा का रूट
यात्री दिल्ली से चलकर टनकपुर, धारचूला, गुंजी और नाभीढांग होते हुए चीन में प्रवेश करेंगे. वापसी में यह दल बूंदी, चोकोड़ी और अल्मोड़ा में विश्राम करते हुए दिल्ली लौटेंगे. यात्रा के दौरान उत्तराखंड के पर्वतीय और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष प्रशासनिक और चिकित्सकीय व्यवस्थाएं की जाएंगी. सभी यात्रियों की पहली स्वास्थ्य जांच दिल्ली में होगी. इसके बाद पिथौरागढ़ के गुंजी में आईटीबीपी की निगरानी में दूसरी स्वास्थ्य जांच की जाएगी