रामनगर- कोसी नदी के किनारे स्थित ग्राम चुकम में बाढ़ का खतरा,मौके पर पहुँची टीम

रामनगर

पहाडी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से रामनगर तहसील में कोसी नदी क्षेत्र में अचानक पानी का वेग तीव्र होने व जल स्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण कोसी नदी के किनारे स्थित ग्राम चुकम में बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल को प्राप्त होने पर तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष रामनगर को अवगत कराते हुए तहसील स्तरीय आईआरएसटीम को सक्रिय करते हुए जीआईसी मोहान को स्टेर्जिंग एरिया बनाते हुए तत्काल टीमों को घटना स्थल के लिए भेजा गया।

 

पुलिस वायरलेस से प्राप्त सूचना अनुसार कोसी नदी में जल प्रवाह तेज होने से तटबन्धों कटने से ग्राम के चुकम में निवासरत लोगों के घरों में पानी भर गया जिस कारण 04 मकान बहने की स्थिति में आ गई है।

 

 

 

सूचना के तत्काल बाद तहसील स्तरीय IRT, पुलिस, राजस्व, एस डी आर एफ, अग्निशमन, एन डी आर एफ, चिकित्सा आदि टीमों को मौके हेतु रवाना किया गया जो तत्काल बाद मौके पर पंहुच गई, और खोज व बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया ।
प्राप्त सूचना अनुसार बचाव टीम द्वारा 8 घायलों को राफ्ट के माध्यम से सुरक्षित निकाला गया, जिसमें 5 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राहत शिविर में रखा गया। इसके अतिरिक्त 3 घायलों को सामुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। बाढ़ में फसे 2 पशुओं का भी उपचार किया गया।राहत शिविर में प्रभावितों हेतु भोजन, पानी की व्यवस्था की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *