Rudraprayag Bus Accident: एक और शव हुआ बरामद, लापता लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 बीते दिन ऋषिकेश- बदरीनाथ राजमार्ग पर घोलतीर में हुए इस हादसे से पूरा प्रदेश सहम गया है। लापता हुए लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इसमें लापता हुए नौ लोगों में आज एक और का शव बरामद किया जा चुका है। रतूड़ा के पास नदी के किनारे से रेस्क्यू टीम ने शव को बरामद किया। अभी भी आठ लोग लापता है।
bus fell in alaknanda river

एक और शव हुआ बरामद

अब तक अलकनंदा नदी में हुए इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। आज एक और शव बरामद किया गया है। तो वहीं आठ घायल और इतने ही लापता हैं। बीते दिन देर शाम जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात भी की।

बदरीनाथ धाम जा रहे थे यात्री

बता दें कि गुरुवार को करीब सुबह सात बजे गाइड और चालक और 18 यात्री 31 सीटर बस से रुद्रप्रयाग से बदरीनाथ धाम की ओर जा रहे थे। इसी बीच घोलतीर के पास बस को टक्कर लगने से वो अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी। हादसे में चालक सेमत करीब 10 लोग छिटककर नदी के पास खाई में जा गिरे। तो वहीं अन्य लोग वाहन के साथ नदी की तेज धार में बह गए।

दो बच्चों सहित आठ घायल

मामले की जानकारी मिलने पर सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, पुलिस, डीडीआरएफ और जिला आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया। बता दें कि इस हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं दो बच्चों समेत आठ घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वाहन चालक समेत चार गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया।

हादसे में मृत पाए गए लोग

  • विशाल सोनी (42), निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश।
  • गौरी सोनी (41), निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश।
  • ड्रिमी (17), निवासी सूरत, गुजरात।

वाहन हादसे में घायल लोग

  • अमिता सोनी (49), निवासी मीरा रोड महाराष्ट्र।
  • भावना सोनी ईश्वर (43), निवासी सूरत, गुजरात।
  • भव्य सोनी (7), निवासी सूरत, गुजरात।
  • पार्थ सोनी (10), निवासी राजगढ़, मध्य प्रदेश।
  • दीपिका सोनी (42), निवासी सिरोही, मीनावास, राजस्थान।
  • हेमलता सोनी (45), निवासी प्रताप चौक, गोगुंडा, राजस्थान।
  • ईश्वर सोनी (46), निवासी सूरत, गुजरात।
  • वाहन चालक सुमित कुमार (23), पुत्र नरेश कुमार, निवासी बैरागी कैंप, हरिद्वार।

हादसे में अभी भी लापता

  • रवि भवसार (28), निवासी उदयपुर, राजस्थान।
  • मौली सोनी (19), निवासी सूरत, गुजरात।
  • ललित कुमार सोनी (48), निवासी गोगुंडा, राजस्थान।
  • संजय सोनी (55), निवासी उदयपुर, राजस्थान।
  • मयूरी (24), निवासी सूरत, गुजरात।
  • चेतना सोनी (52), निवासी उदयपुर, राजस्थान।
  • चेष्ठा (12), निवासी सूरत, गुजरात।
  • कट्टा रंजना अशोक (54), निवासी ठाणे, महाराष्ट्र।
  • सुशीला सोनी (77), उदयपुर, राजस्थान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *