
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सीएम आवास में स्थित मुख्य सेवक सदन में अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम ने कहा कि अहिल्याबाई ने शासन को जनसेवा, न्याय और धर्म का माध्यम बनाया.
सीएम धामी ने बताया कि अहिल्याबाई ने देशभर के मंदिरों और घाटों का जीर्णोद्धार कराया, जिनमें काशी, सोमनाथ, द्वारका, रामेश्वरम्, अयोध्या, मथुरा और बदरी-केदार जैसे प्रमुख तीर्थ शामिल हैं. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आज सांस्कृतिक पुनर्जागरण के अमृतकाल में प्रवेश कर चुका है. केदारनाथ धाम, बदरीनाथ धामी और राम मंदिर में तीव्र गति से कार्य हो रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी ने बताया कि उत्तराखंड में भी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर कार्य जारी है. महिलाओं को 30% आरक्षण, नारी सशक्तिकरण की योजनाएं और देश का सबसे प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू किया गया है. साथ ही समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने वाला पहला राज्य बनने पर भी उन्होंने गर्व जताया.