हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा होने के कारण लालकुआ नगर स्थित रेलवे क्रांसिग क्षेत्र में अत्यधिक जल-भराव की स्थिति उत्पन्न होने से क्षेत्र में आवागमन कर रहे राहगीर व विद्यालय से वापसी कर रहे छात्र एवं छात्राओं के फंसने की सूचना जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल को प्राप्त होने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसील स्तरीय IRT टीमों को प्रभावित क्षेत्र में भेजने की
कार्यवाही की गई, राहत टीम द्वारा लालकुआं के जल-भराव क्षेत्र में पंहुच कर राहत एवं बचाव कार्य कराए गए, टीम द्वारा घटना स्थल से फंसे हुए कुल 05 लोगों का सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया गया। जलमग्न क्षेत्र से 01 बच्चे का रेस्क्यू कर उपचार हेतु निकटतम् स्वास्थ्य केन्द्र में तथा अन्य को सकुशल अपने परिवार के पास पहुंचने के व्यवस्था की गयी।
प्रभावित क्षेत्र में नव-निर्मित हाइवे में Storm Water
Drainage की समुचित व पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण पानी की निकासी संभव नही हो पा रही है जिससे जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई एकत्रित जल को निकालने हेतु Water Suctior Pumps का उपयोग किया गया व हाइवे के समीप चोक पाइंट्स से अवरोधकों को हटाकर जल निकासी का प्रबंध किया गया।
घटना में 2 सामान्य घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु Staging area स्थित अस्थायी चिकित्सा शिविर में पहुंचाया गया एवं गंभीर घायलों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी चिकित्सालय में एम्बुलेंस के द्वारा चिकित्सा टीम के साथ रवाना किया गया। वर्तमान में स्थिति सामान्य है।