देहरादून में ढहे दो मकान, 10 घरों को कराया एहतियातन खाली

राजधानी  में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब रिहायशी इलाकों में भी नजर आने लगा है. सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते कारगी ग्रांट क्षेत्र में नदी के किनारे बने दो मकान ढह गए, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई. गनीमत ताहि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

देहरादून में ढहे दो मकान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की कार्रवाई तेजी कर दी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून के एसएसपी अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया.

dehradun news
हालातों का जायजा लेने पहुंचे SSP

10 मकानों को कराया एहतियातन खाली

बता दें भारी बारिश के चलते नदी किनारे बने दो मकान पूरी तरह ढह चुके हैं. जबकि आसपास स्थित दो अन्य मकानों में दरारें आ गई हैं. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के 10 मकानों को एहतियातन खाली कराया गया है. साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है. मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए PAC बल की तैनाती भी की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *